जौनपुर: शराब के नशे में कृष्णा पंडित ने की पत्नी की पिटाई, वीडियो वायरल! | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शराब के नशे में अक्सर लोग अपनी पत्नियों की पिटाई करते है, जिससे बेचारी पत्नियां परेशान हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा किया जौनपुर ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध कलाकार कृष्णा पंडित ने। वह शराब के नशे में जब घर पहुंचे तो अपनी 'बीवी' से भिड़ जाते हैं। इसके बाद वह तुरंत अपनी 'बीवी' को एक थप्पड़ जड़ देते हैं। अब आप लोग इसे हकीकत समझें इससे पहले ही हम आपको बता दें कि वह इन दिनों एक एलबम की शूटिंग में व्यस्त है।
यह उनके सेट पर ही देखने को मिला। कलाकार कृष्णा पंडित ने बताया कि वह एक एलबम शूट कर रहे हैं जिसमें एक शराबी का किरदार वह निभा रहे हैं। जो अपनी बीवी से हमेशा लड़ता, झगड़ता रहता है। शराब के नशे में वह अपनी पत्नी की पिटाई भी करता है। बुधवार को जब यह शूट होने लगा तो कैमरामैन से लेकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। अंतत: हमें भी हंसी आ गई. लोगों को मेरा किरदार सेट पर ही पसंद आ रहा है। उम्मीद है कि यह सभी को पसंद आए। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह एलबम लांच कर दिया जाएगा।