मशहूर टीवी पत्रकार बारबरा वाल्टर्स का 93 साल की उम्र में निधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

न्यूयॉर्क। अमेरिकी टेलीवीजन की वरिष्ठ एंकर बारबरा वाल्टर्स का आज शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बारबरा अमेरिकी टेलीवीजन पर सबसे अधिक दिखाई देने वाली महिला थीं। जानकारी के मुताबिक, चर्चित महिला टॉक शो 'द व्यू' बनाने वालीं बारबरा का निधन उनके घर पर हुआ।

बारबरा वाल्टर्स पांच दशक तक टीवी करियर में सक्रिय रहीं। इस दौरान उन्होंने क्यूबा के फिदेल कास्त्रो, ब्रिटेन के मार्गरेट थैचर, लीबिया के शासक मुअम्मर गद्दाफी, इराकी शासक सद्दाम हुसैन, रूसी राष्ट्रपतियों बोरिस येल्तसिन और व्लादिमीर पुतिन और लगभग हर अमेरिकी राष्ट्रपति समेत कई वैश्विक नेताओं का इंटरव्यू लिया। बारबरा वाल्टर्स एक समय में सबसे अधिक वेतन पाने वालीं टेलीविजन पत्रकार थीं। बारबरा वाल्टर्स का जन्म 25 सितंबर, 1929 को बोस्टन में हुआ था। उनके पिता लो वाल्टर्स एक नाइट क्लब के मालिक थे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ