बंगलादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, 52 रन पर गिरा तिसरा विकेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ढाका। बंगलादेश के कप्तान लिटन दास ने बुधवार को भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लिटन ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है, पिछले मैच में हमने देखा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। हमने टीम में एक बदलाव किया है। नासुम (अहमद) खेल रहा है और हसन महमूद को बाहर किया गया है। लड़के इस मुकाबले के लिये उत्साहित हैं।
भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को मीरपुर में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। नजमुल हुसैन शान्तो और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं। मेजबान टीम के कप्तान लिटन दास 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। यह सिराज का दूसरा विकेट है। उन्होंने अनामुल हक को भी LBW किया था। खबर लिखे जाने तक बंगलादेशने 13 ओव्हर में 52 रन बनाकर 3 विकेट गवाए थे।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अक्षर पटेल और उमरान मलिक टीम में वापस आये हैं, जबकि शाहबाज़ अहमद और कुलदीप यादव को इस मैच के लिये बाहर बैठाया गया है। रोहित ने कहा, "हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। मुझे उम्मीद है कि अब पहले गेंदबाजी करके हम उन्हें एक अच्छे स्कोर तक सीमित कर सकते हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हमने दो बदलाव किये हैं। अक्षर पटेल वापस आ गया है और उन्होंने शाहबाज़ अहमद की जगह ली है। कुलदीप सेन चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए हमने उनकी जगह उमरान मलिक को लिया है। कल अच्छा प्रशिक्षण सत्र था, और उम्मीद है कि हम बाहर आ सकते हैं और उन सीखों को दोहरा सकते हैं।"
भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बंगलादेश एकादश : नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
Ad |