नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गोमतीनगर के टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में बुधवार को दयानंद एंग्लो वैदिक कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने 50 छात्राओं को 55 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। प्रति छात्रा 1100 रुपये दिये। उन्होंने यह पुरस्कार दयानंद कॉलेज में शताब्दी समारोह में छात्राओं द्वारा अनुशासन, संस्कारित शिक्षा एवं आर्य वीरांगना दल के प्रस्तुतिकरण के लिए दिया। समारोह में शिक्षक राम विनय उपध्याय, प्रबंधक महादेव प्रसाद यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रधानाचार्य संजय तिवारी, स्वामी वेदा अमृतानंद, कांति कुमार, अक्षय व सुमन पाण्डेय मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ