4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • आवेदन 4 जनवरी तक

एजुकेशन डेस्क। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार इस बार की परीक्षा का आयोजन करीब 4500 रिक्तियों के लिए किया जाएगा। निर्धारित आयु सीमा 27 वर्ष की शर्त पूरा करने वाले किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को केंद्रीय मंत्रालयों व संगठनों में सीधी भर्ती दिलाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2022 की अधिसूचना पिछले माह ही 5 नवंबर को जारी होनी थी, लेकिन एसएससी ने इस तिथि आगे बढ़ाते हुए एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2022 को 6 दिसंबर को जारी किए जाने की घोषणा की थी।

SSC CHSL Notification 2022-2023: अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन भी शुरू

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा सीएचएसएल नोटिफिकेशन 2023 को आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी वेबसाइट पर शुरू हो गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 4 जनवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 5 जनवरी तक निर्धारित शुल्क का भी भुगतान करना होगा, जबकि इसके बाद सबमिट किए गए आवेदन में आवश्यक सुधार या जरूरी संशोधन उम्मीदवार 10 जनवरी तक कर सकेंगे।

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार टॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाईक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | 5 छठवाँ परस्कार पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर (50 safe sifat) | आठवा पुरस्कार 50 डण्डक्शन चूल्हा (50 व्यक्तिओं को) | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ