BREAKING

लखनऊ: 35 सफाई कर्मी सम्मानित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
  • सौंपे गए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण

लखनऊ। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार को 35 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। लखनऊ नगर निगम व पीएसआई इंडिया के सहयोग से सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें सफाई कर्मियों को महापौर संयुक्ता भाटिया व अपर नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार सिंह ने सम्मानित किया। मेयर ने कहा कि सर्वेक्षण अभियान में लखनऊ को प्रथम स्थान पर लाने के लिए निर्धारित मानकों के आधार पर समस्त तैयारियां पूरी की गई हैं। 

जिसके तहत लगातार नियमित रूप से नगर की साफ साफ कराने के साथ ही लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई मित्रों के प्रोत्साहन के लिए भी एक समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक ज़ोन से उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 35 सफाई कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। गम बूट, फ्लोरेसेंट जैकेट व मास्क इत्यादि वस्तुएं दी गई।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें