वेलनेस सेंटरों पर मिलेंगी 171 दवाएं, 63 नि:शुल्क जांच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि देश के अंतिम व्यक्ति तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंचा के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को विस्तार दिया जा रहा है। 31 दिसंबर तक देश में डेढ़ करोड़ वेलनेस सेंटर खोलने का लक्ष्य है। अब तक 1.30 लाख सेंटर खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में ये सेंटर मील का पत्थर साबित होंगे।

कम्युनिटी हेल्थ अफसरों के सम्मेलन में आए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि वेलनेस केंद्रों पर कैंसर की नि:शुल्क स्क्रीनिंग, 63 तरह की जांचें होंगी। रोगियों को 171 तरह की दवाएं मिलेंगी। मरीज को कोई दिक्कत होने पर हायर सेंटर पर रेफर किया जाएगा। वेलनेस सेंटरों पर मरीजों की मुख्य रूप से हिमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, एचआईवी, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, यूरिन, टीबी, सिफलिस आदि की जांच होगी। सर्वाइकल, ओरल और ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग होगी।

12 तरह की मिलेंगी सुविधाएं मैटरनल व चाइल्ड हेल्थ, परिवार कल्याण, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, ओपीडी, ओरल व मेंटल हेल्थ, ईएनटी, टीकाकरण, नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, टीबी, कैंसर की स्क्रीनिंग शामिल हैं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ