अधिवक्ता के घर पर दो लाख नगद व 12 लाख के गहने चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छत के रास्ते घुसकर चोरी की घटना को दिया गया अंजाम
फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम के हाथ नहीं लगा कोई सुराग
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के मोलनापुर गाँव में छत के रास्ते अधिवक्ता के घर में घुसे चोरों ने लाखों के गहने सहित दो रु पये चुराकर फरार हो गए। क्षेत्र में इतनी बड़ी चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है। वही पुलिस चोरी पर पर्दा डालने में जुटी है। उक्त गांव निवासी अवनींद्र दुबे मछलीशहर तहसील में अधिवक्ता है। वह बार एसोसिएशन के महामंत्री भी रह चुके है। बीते चार तारीख को वह अपने पत्नी सहित मुंबई गए हुए है। उनके बूढ़े माता पिता सहित उनकी बहू गुरु वार रात रोज की भांति घर के हाल व ओसारे में सो गए। उनका पुत्र अंशुमान दुबे शादी विवाह में वीडियोग्राफी करते है। वह भी लग्न में चले गए। चोरों ने जिसका फायदा उठाते हुए घर के पीछे से छत पर चढ़ गए और छत पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर आँगन में घुस गए। आँगन में आने के बाद उन्होंने उनके कमरे व पुत्र के कमरे की कुंडी निकालकर अंदर घुस गए और आराम से दोनों कमरे की अलमारी तोड़कर उसमें रखा सोने का आभूषण व दो लाख रु पये लेकर पुन: छत के रास्ते फरार हो गए। शादी के कार्यक्रम से लगभग दो बजे आये अंशुमान जब घर मे आये तो अलमारी के साथ उसका टूटा लॉकर देखकर घर वालों को जगाया। घर मे हल्ला सुनकर पहुँचे पड़ोसियों को जब घटना की जानकारी हुई तो सब ने काफी खोजबीन की किन्तु चोर तबतक फरार हो चुके थे। भुक्तभोगी चोरी की घटना की जानकारी आधी रात ही पिता को और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची 112 नंबर पुलिस लिखापढ़ी कर चली गई। शुक्रवार भोर में पहुँची फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड ने छानबीन की किन्तु कोई सफलता हाथ नही मिली। भुक्तभोगी ने सुबह कोतवाली पहुंच चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |