T20 विश्वकपः सेमीफाइनल में हार के बाद विराट कोहली ने की इमोशनल पोस्ट हो गई वायरल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आईसीसी टी20 विश्वकप में गुरुवार को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में अंग्रेजों ने भारतीय टीम को बुरी तरह शिकस्त दी और पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी भिड़ंत के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया। हालांकि, इस सीरीज में अपने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत की जीत की संभावना बढ़ाने वाले विराट कोहली इस हार के बाद भावुक हो गए। कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट की, जो वायरल हो गई है।
देश के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हम अपने सपने को हासिल करने से दूर रह गए और अपने दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया से विदा ले रहे हैं, लेकिन हम एक समूह के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा सकते हैं और यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं। हमारे सभी प्रशंसकों का आभार जो स्टेडियम में हमारा सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में आए। इस जर्सी को पहनकर और हमारे देश का प्रतिनिधित्व करके हमेशा गर्व महसूस होता है।”
इस पोस्ट के साथ ही कोहली ने बच्चों के साथ एक पंक्ति में खड़े होकर राष्ट्रगान गाते हुए टीम इंडिया की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी लाइन से खड़े नजर आ रहे हैं। कोहली की इस पोस्ट को जमकर लाइक्स मिल रहे हैं और शेयर किया जा रहा है। आलम यह है कि कू पर पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर ही एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया।
गौरतलब है कि इस टी20 विश्वकप में विराट कोहली अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर सामने आए हैं। कोहली ने छह पारियों में 98.66 के औसत से 296 रन बनाए और टीम इंडिया को सेमीफाइनल में भी एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया। इस सीरीज में कोहली ने सबसे पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82, नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12, बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64, जिम्बॉब्वे के खिलाफ 26 और इंग्लैंड के खिलाफ 50 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |