नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। नगर में बिना नक्शा पास कराए बनवा लिए मकान मालिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नगर प्रशासन ने ऐसे एक दर्जन मकान मालिकों को नोटिस भेजा है जिन्होंने बगैर नक्शा पास कराये ही भवन का निर्माण करा लिया है। नोटिस जारी होते ही ऐसे मकान मालिकान में हड़कंप मच गया है। नगर पंचायत खेतासराय में बिना नक्शा पास कराये कमर्शियल और रिहायशी भवनों का निर्माण करवाना आम बात हो गई है। इससे राजस्व का प्रति वर्ष लाखों का नुकसान हो रहा था। लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने बिना मानक के मनमाने तरीके से बहुमंजिला इमारत खड़ा कर लिया। मामला संज्ञान में आने पर नगर प्रशासन ने गंभीरता से लिया और ऐसे मकान मालिकों को नोटिस जारी कर दिया। बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण कराने वालों में गोला बाजार वार्ड के चार और कासिमपुर वार्ड के आठ मकान मालिकों को नोटिस जारी किया गया। उन्हें एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी डा.रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिना बिना नक्शा के निर्माण कराये एक दर्जन लोगों को नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर सफाई मांगी गई है। समय सीमा समाप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
|
Ad
|
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ