नया सवेरा नेटवर्क
अमृतसर। पंजाब बॉर्डर पर बीएसफ के जवानों ने शुक्रवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की। जानकारी के अनुसार, अमृतसर सेक्टर के अंतर्गत आती चौकी दाओके में रात 10 बजे ड्रोन मूवमेंट के बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी।
ड्रोन की आवाज बंद होने पर तलाशी ली गई। इस दौरान बीएसफ के जवानों ने खेतों में गिरा ड्रोन रिकवर किया। बीएसफ से मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर सेक्टर की दाओके चौकी के करीब रात 10 बजे ड्रोन मूवमेंट दिखी। गश्त कर रहे बीएसफ के जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनने के बाद फायरिंग शुरू कर दी। कुछ मिनटों में ही ड्रोन की आवाज बंद हो गई। इसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। ड्रोन खेतों में गिरा मिला।
Ad |
0 टिप्पणियाँ