गेटवे इंटरनेशनल स्कूल ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया लोगों को जागरूक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल बागपत द्वारा मैराथन दौड़, बाईक रैली, पैदल रैली, नुक्कड़ नाटकों जैसे अनेकों माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
  • डीएम बागपत और एसपी बागपत ने रिबन काटकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर और मैराथन दौड़ को हरी झंड़ी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

विवेक जैन

बागपत, उत्तर प्रदेश। शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली एनसीआर की अग्रणी संस्थाओं में शुमार गेटवे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड़री स्कूल बागपत द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी बागपत डाक्टर राजकमल यादव और पुलिस अधीक्षक बागपत नीरज जादौन बागपत द्वारा रिबन काटकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उड़ाकर और मैराथन दौड़ व रैली को हरी झंड़ी दिखाकर किया गया।

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मैराथन दौड़, बाईक रैली, पैदल रैली, नुक्कड़ नाटकों जैसे अनेकों माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मैराथन दौड़, बाईक रैली और पैदल रैली के दौरान समस्त रास्ते पर जमकर आतिशबाजी की गयी और बैंड़ व ढोल नगाड़ों की थाप पर भारत माता की जय के नारों के साथ सैंकड़ो विद्यार्थी हाथों में सड़क सुरक्षा जागरूकता के विभिन्न श्लोगनो से लिखे हार्डिंग व तिरंगा झंड़ा लेकर चले। मैराथन दौड़ व रैली बागपत के राष्ट्रवंदना चौक से प्रारम्भ होकर स्कूल परिसर में समाप्त हुई। स्कूल में सड़क जागरूकता पर एक से बढ़कर एक सड़क सुरक्षा पर आधारित नाटकों का स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया।

इस अवसर पर बागपत पुलिस अधीक्षक से विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित अनेकों प्रश्न पूछे जिनका नीरज जादौन द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। जिलाधिकारी बागपत, पुलिस अधीक्षक बागपत, प्रेसिडेंट सुनील प्रधान, प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह, प्रधानाचार्य अमित चौहान सहित अनेकों वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति स्वंय जागरूक रहने और अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों को भी इस बारे में जागरूक करने की बात कही। इस अवसर पर सीओ दिनेश कुमार, टीआई नरेन्द्र सिंह, आर आई विजय कुमार, बागपत कोतवाली प्रभारी संजय कुमार, समाज सेवी नीरज नैन, हाजी यासीन, प्रतिभा राज, शुभम, संजय शर्मा, अजय राणा, अनुराधा, सवेरा, मनोरमा, सानिया, सहरीन, नुसरत, रितेश, शिवांशी सहित सैंकड़ों विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित थे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ