नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बढ़ौना गांव के समीप रविवार की दोपहर पिकअप वाहन की चपेट में आने से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी कतवारी देवी (65) पत्नी जयप्रकाश रविवार की दोपहर करीब एक घर से दवा लेने के लिए बाजार जा रही थी कि बढ़ौना गांव के समीप सड़क पार करते समय तेज रफ्तार आ रही पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। चालक पिकअप लेकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने घायल वृद्धा को उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|