नया सवेरा नेटवर्क
- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अफसरों से अनुमति न देने का पत्र लिखा
- आयोजक के घर ताला लगा मिला, किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की
लखनऊ। स्टेडियम में 20 नवम्बर को कई बड़े फिल्मी सितारों और गायकों के साथ होने वाले कार्यक्रम पर अब संशय हो गया है। शो के प्रायोजक और पैसा लगाने वाले लोग आयोजक को शुक्रवार दोपहर से फोन कर रहे हैं पर उसके मोबाइल नम्बर बंद है। घर पर ताला पड़ा है। वहीं सुशांत गोल्फ सिटी थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने पुलिस अधिकारियों को इस कार्यक्रम की अनुमति न देने की संस्तुति करते हुये पत्र लिखा है।
पुलिस ने पत्र में लिखा है कि आयोजक ने अपने कार्यक्रम की कोई रूपरेखा कई बार कहने के बाद भी नहीं बतायी। साथ ही पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं की है। ऐसी स्थिति में इतना बड़ा आयोजन यहां होना सम्भव नहीं है। वहीं शुक्रवार रात तक इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी थी। उधर रात में कुछ लोगों ने आयोजक के घर हंगामा भी किया। सोशल मीडिया के जरिये कई लोगों ने बताया कि उन्होंने बुक माई शो एप के जरिये टिकट खरीदा था। दोपहर बाद इस पर टिकट की बुकिंग बंद हो गई। सीट भी फुल नहीं दिखायी गई। इस पर वह लोग शुक्रवार को स्टेडियम पुहंचे। वहां कार्यक्रम की कोई तैयारी नहीं दिखी।
स्टेडियम के प्रवक्ता गौरव सिंह ने बताया कि फिलहाल आयोजकों की तरफ से शो कैंसिल होने की कोई सूचना नहीं है न ही शो के लिए शुक्रवार को किसी ने उनसे संपर्क किया है। इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने 1.50 करोड़ में स्टेडियम बुक कराया था। एडवांस के तौर पर करीब 10 लाख रुपये भी दिए थे। स्टेडियम प्रबंधन ने आयोजकों को पत्र लिखा कि जब तक उन्हें बुकिंग की पूरी रकम और जिला प्रशासन की एनओसी नहीं मिल जाती तब उनके नाम का इस्तेमाल न किया जाए। इस पत्र के बाद आयोजकों ने स्टेडियम प्रबंधन के से कोई संपर्क नहीं किया।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ