केडी स्पोर्टस एकेडमी के खिलाड़ियों ने देश को किया गौरवान्वित | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मेडल दिखाते केडी स्पोर्टस एकेडमी के विजेता खिलाड़ी। |
नया सवेरा नेटवर्क
शोतोकाई अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनिशप में लाए 19 मेडल
केराकत,जौनपुर। एक दिवसीय शोतोकाई अंतरराष्ट्रीय कराटे चैम्पियनिशप खेल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया था। जिसमें घाना, इंडोनेशिया, ईरान, टर्की और भारत सहित कुल 5 देशों के सैकड़ों खिलाडियों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने कला कौशल का बेहतर प्रदशर््ान करते हुए केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी डेहरी व बांसबारी के खिलाडि?यों ने कुल 19 मेडल के साथ जनपद ही नहीं उत्तर - प्रदेश सहित देश का सिर ऊंचा करने का काम किया है। किसी ने ठीक ही कहा कि कामयाबी उन्ही को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है, कुछ इसी तरह की मिसाल केराकत तहसील क्षेत्र के केडी स्पोर्ट्स कराटे एकेडमी डेहरी के कराटे कोच सोनू यादव के कठिन मेहनत व प्रशिक्षण के कारण आज डेहरी और बांसबारी के युवा खिलाडि़यों ने कर दिखाया। 5 गोल्ड, 4 सिल्वर, 10 ब्रााज मेडल सहित कुल 19 मेडल के साथ अलग - अलग भार वर्ग में खिलाडियों ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया। विजेता खिलाडि़यों में गोल्ड मेडल अंशिका यादव 10 वर्ष , शिवांकित यादव -14 वर्ष स्वरांशी सिंह 8 वर्ष, शालिनी मौर्य 14 वर्ष, व कृष यादव 10 वर्ष सिल्वर मेडल जीतने वालों में अंश यादव -10 वर्ष , दिव्यानी -13 वर्ष, लकी कुमार 13 वर्ष, आदित्य यादव 8 वर्ष ब्राांज मेडल जीतने वालों में - भारती विंद -12 वर्ष, अध्यांश सिंह 6 वर्ष, रीमा गुप्ता 12 वर्ष, आशीष कुमार -13 वर्ष, कृष सेठ 11 वर्ष, राज यादव -12 वर्ष, शेख मोहम्मद शाहिद 13 वर्ष, सचिन सरोज 13 वर्ष राहुल चौहान 17वर्ष, सुर्यांशी यादव 14 वर्ष हैं। खिलाडि़यों के इस शानदार व ऐतिहासिक जीत का समाचार मिलते ही पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है। खिलाडि़यों ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच सोनू यादव व माता - पिता का आशीर्वाद का होना बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर एडिशन कगोहर जापान, विशिष्ट प्रोफेसर जोआ सिल्वा यूएसए,मास्टर टी विजयानंद स्विट्जरलैंड, मास्टर कैलाश एवं पांच देशों जर्मनी, आस्ट्रेलिया,कनाडा,नेपाल,कजानिस्तान, ईरान आदि उपस्थित रहे। इस इन्टरनेशनल शोटो काई कराटे फेडरेशन के गुरु वंत सिंह लाधी फाउन्डेशन एवं चेयरमैन रहे तथा अध्यक्ष जाशनप्रीत सिंह, एवं महामंत्री हरकेश सिंह राजपूत, संयुक्त मंत्री कुलदीप कुमार राजपूत सहित 300 लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |