नया सवेरा नेटवर्क
चुनाव की रंजिश के चलते फैलाई गई थी झूठी अफवाह
जलालपुर,जौनपुर। विकासखण्ड क्षेत्र में स्थित हरीपुर गौशाला का सोशल मीडिया पर इन दिनो एक अफवाह फैलाया गया कि गौशाला में चारे के अभाव में मवेशियों की मौत हो रही है। अफवाहों के बाद गौ रक्षक के कुछ सदस्य और गांव के कुछ लोग गौशाला पर गए तो सच्चाई खुलकर सामने आ गयी पता चला कि चुनावी रंजिश के कारण गौशाला और सरकार को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा ऐसी अफवाह फैलाया गयी थी। गौशाला पर पहुंचे लोगो ने देखा कि गौशाला में साफ सफाई के साथ मवेशियों के लिए चारा और पानी की उत्तम व्यवस्था की गई है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने बताया कि प्रधान पद का चुनाव हारने से कुछ लोगो मे नाराजगी है वही लोग ऐसी झूठी अफवाह फैलाते रहते है। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि गौशाला मे कुल 40 मवेशी है सभी मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा चूनी सहित हरा चारा की व्यवस्था की गयी है। मृत मवेशियों के बारे में पूछे जाने पर पशु चिकित्सा अधिकारी जलालपुर संजय पाण्डेय ने बताया कि एक गाय की उम्र लगभग 13 से 14 साल की होती है। गौशाला में ज्यादातर ऐसे मवेशी है जिनकी उम्र पार हो चुकी है और उन्हीं की मौत हो रही है। चारे पानी और इलाज के अभाव में मवेशियों की मौत होने वाली बात झूठी है। मवेशियों का रु टीन चेकअप पशुधन प्रसार अधिकारी सूर्य प्रकाश यादव द्वारा रोजाना किया जाता है।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ