फैशन स्ट्रीट में लगी आग लगभग बीस दुकाने जलकर ख़ाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। चर्चगेट के पास एम जी रोड स्थित फैशन स्ट्रीट में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से लगभग 20 दुकाने जलकर खाक हो गई. दमकल जवानो की ततपरता से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लाखो के कपड़े जलकर ख़ाक हो गए थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे के दरम्यान जब गर्मी भी अपने चरम पर थी फैशन स्ट्रीट की एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. देखते देखते आग अन्य कई दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दमकल की गाड़ियां आने तक दुकानदारों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। आग कपड़े की दूकान में लगने के कारण कुछ ही मिनटों में और कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और 15 मिनट में आग पर क़ाबू भी पा लिया लेकिन तब तक आग फैशन स्ट्रीट की लगभग 18 से 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग के आग पर काबू पाते पाते लगभग 20 दूकान जलकर ख़ाक हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो दमकल गाड़िया और पानी के टैंकर का उपयोग किया गया. दौरान बेस्ट और मनपा का स्टाफ भी घटना स्थल पर पहुंच गया था। फैशन स्ट्रीट की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. पुलसि और दमकल विभाग आग लगने की जाँच कर रहा है।
![]() |
Ad |