ज्वाला देवी में बच्चों ने लिया बाल मेले का आनंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज रसूलाबाद में मंगलवार को बाल मेले का आयोजन हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी दिलीप चौरसिया ने किया। मेले में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही मनोरंजन के लिए अनेक तरह के खेल और तर्कशक्ति विकास के लिए अन्य प्रकार के खेलों के स्टालों को लगाया था। अध्यक्षता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. युगांतर पांडेय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, पार्षद मुकुंद तिवारी, जगदीश सिंह, रचना मिश्रा, धनंजय पांडेय आदि रहे। स्वागत प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने किया। संयोजन संदीप मिश्र व संचालन सरोज सिंह ने किया।