पढ़ाई के साथ खेल से भी संवार सकते हैं भविष्य:मनीष सिंह | #NayaSaveraNetwork

पढ़ाई के साथ खेल से भी संवार सकते हैं भविष्य:मनीष सिंह | #NayaSaveraNetwork

नृत्य प्रस्तुत करतीं सर्वोदय इंटर कॉलेज की छात्राएं।




नया सवेरा नेटवर्क

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेतासराय,जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विकास खण्ड शाहगंज सोंधी की तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोदय इन्टर कालेज खुदौली में आयोजित किया गया। जिसमें ब्लॉक के 16 न्याय पंचायत के पार्षदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी ज़रूरी है। खेल अनुशासन सिखाता है। खेल से छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। हरियाणा देश का विकसित राज्य बन रहा है जो खेल से वि·ा स्तर पर देश की पहचान बनाई है। सबसे अधिक ओलंपिक में गोल्ड मेडल हरियाणा के लोगों ने ही जीता है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनिल कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली, ने अपने सम्बोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा लेने के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि नई शिक्षा नीति में बहुत कुछ बदलाव हुआ है। खेल भी उसका एक अभिन्न अंग है। अध्यक्षता कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत लक्ष्य मेहनत से मिलते है। जो अप्रत्याशित होते है। सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करना चाहिए तभी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। पार्षदी स्कूल के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही बस निखारने की आवश्यकता है। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल अब कान्वेंट स्कूलों को मात दे रहे है। सरकारी स्कूलों में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलापुर व कस्तूरबा कन्या विद्यालय शाहगंज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगे बढ़ाया। इससे पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी अमर दीप जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। छात्राओं द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोगी व मेंहदी प्रतियोगिता आकर्षण  का केंद्र रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरैनी द्वारा नृत्य, कलापुर की छात्रओं द्वारा प्रस्तुत नाटक ने दशर््ाकों का मन मोह लिया। शाहगंज ब्लाक के अन्तर्गत 16 न्याय पंचायत में पू्र्व में आयोजित हुए प्रतियोगिताओं में 50 मीटर में दौड़ में बालिका वर्ग से संध्या बड़ागांव, दीपाली मिहरावा, रियाँ बरंगी से क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही वही बालक वर्ग से रवीश मिहरावा, आर्यन बिस्वा को प्रथम द्वितीय स्थान मिला। प्राथमिक वर्ग से 100 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से मो. अर्सलान रानीमऊ, शनि लपरी, विवक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला, बालिका वर्ग से आकांक्षा समदहा, प्रीति खुदौली, आरु षि को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग से प्रियांशु मुड़ेला, अंतिमा सबरहद, ज्योति कुहिया को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला वही बालक वर्ग से सत्यम कलापुर, मानिसंह लपरी, हिमांशु धौरइल को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। जूनियर में 100 मीटर की दौड़ में  बलिका वर्ग से सोनाली, सपना, संजना क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। बालक वर्ग से सुमित बड़ऊर, अरु ण सबरहद, विजय चकेसर पट्टी को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। जूनियर बालक कबड्डी में न्याय पंचायत बरंगी से रेहान सोंगर, विवेक सोंगर, शिवम सोंगर,  गुरदौली से अनिल, अंकित, आदशर््ा, अमित विजेता रहे। इसके अलावा लम्बी कूद, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस अवसर पर अशोक कुमार मौर्य, धर्मेन्द्र सिंह, खुशर््ाीद अहमद, राजू सिंह, अवधेश यादव  डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र कुमार, राम शक्ल यादव, प्रशांत मिश्रा, ममता गुप्ता, सुनीता मिश्रा, राजेश यादव, अरु णेष यादव, वीरेंद्र यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शाहगंज वीरेंद्र सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सजल सिंह, अभिषेक सिंह सुजीत सोनकर, बुद्धि राम, सहित शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक सैयद मोहम्मद मुस्तफा ने किया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ