नया सवेरा नेटवर्क
पीजी कालेज मडि़याहूं में सृजन केन्द्र का हुआ उद्घाटन
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरु द्दीन गंज वार्ड के स्टेशन रोड स्थित पी.जी. कालेज में रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय के हाथों किया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना हर हाथ को रोजगार के अंतर्गत गुरूवार को मडि़याहूँ पी. जी. कॉलेज में जिला प्रमुख मनोज पांडे के नेतृत्व में मडि़याहूँ पी. जी. कॉलेज में कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिसमें विद्यार्थी परिषद के प्रमुख मनोज शुक्ला तथा महाविद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का कार्य देख रहे। प्रोफेसर विवेक मिश्र आज अथक परिश्रम से छात्र हित के लिए एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मडि़याहूँ पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने किया जबकि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय रहे। निश्चित रूप से यह कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने बताया छात्र 40 साल तक कंपटीशन की तैयारी ही नहीं करेंगे नहीं अपने युवा ऊर्जा को यूं ही नष्ट करेंगे अपितु छात्र जीवन में ही स्वरोजगार के माध्यम से धन अर्जन का कार्य प्रारंभ करेंगे। इस योजना का उद्देश्य चीन के बढ़ते हुए आर्थिक दबदबे को कम करना है। आज भारत वासियों की मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा चीन को जा रहा है जबकि हमारे छात्र बेरोजगार और लाचार होते जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में महाविद्यालय के शिक्षक या क्षेत्र के समस्त जागरूक नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है की स्वरोजगार के माध्यम से देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए इसकी पूरी संभावनाएं हमारे गांव क्षेत्र में उपलब्ध हैं। सिर्फ छात्रों को सही दिशा देने की आवश्यकता है। और यह दिशा स्वरोजगार सृजन केंद्र के द्वारा दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विवेक मिश्र ने किया छात्रों छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत के साथ-साथ स्वरोजगार से जुड़े प्रेरणादाई गीत भी गाए गए। यदि हमें आर्थिक आजादी न मिली तो हम धीरे-धीरे आर्थिक गुलामी की तरफ अग्रसर हो जाएंगे ऐसा हमारे देश का कोई भी नागरिक कदापि नहीं चाहेगा इसलिए समय की मांग है कि हम जागरूक हो जाएं यह बात कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर एसके पाठक ने धन्यवाद ज्ञापन में कहां कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अंजनी पांडे प्रोफेसर अजय वर्मा प्रोफेसर सुमन सिंह के साथ सुजीत पटेल आशुतोष शर्मा दया सिंधु संजय सरोज राजपाल डॉक्टर जेपी दुबे डीजे चतुर्वेदी डॉक्टर कुरील जैसे विद्वत प्रोफेसर ने छात्रों को इस दिशा में प्रेरित किया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ