जलकल परिसर में पॉलिमर डोजिंग प्लांट का शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। महापौर मृदुला जायसवाल ने बुधवार को जलकल परिसर में पॉलीमर डोजिंग प्लांट का लोकार्पण किया। कनाडा, फ्रांस की तर्ज पर अब बनारस में भी प्राकृतिक पॉलिमर से साफ हुए पानी की आपूर्ति की जा रही है। इसकी खासियत यह कि इस पानी का टीडीएस पहले के मुकाबले आधा है और घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा है। जलकल जीएम रघुवेंद्र कुमार ने कहा कि प्राकृतिक पॉलिमर से गंगाजल की मिट्टी को साफ किया जाता है।
इसमें घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा 8-10 मिलीग्राम प्रति लीटर है जो पहले 5-6 मिलीग्राम प्रति लीटर होती थी। पानी का पीएच मान 7.8 है जो पहले 6.8-7 होता था। वहीं टीडीएस 300-350 मिलीग्राम प्रति लीटर है जबकि पहले की तकनीक से साफ पानी में 650 के आसपास होता था। इस दौरान पार्षद संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्य, जलकल सचिव सिद्धार्थ कुमार आदि मौजूद रहे।
![]() |
Ad |