नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला कारागार में चलरहे दस दिवसीय रोगानुसार योग प्रशिक्षण शिविर के समापन दिवस पर उनके स्वास्थ्य व शांति के लिए किया विशेष जड़ी बूटी यो व हवन सामग्री के माध्यम से जेलर कुलदीप भदोरिया ने बन्दियों के साथ यज्ञ किया। जेलर कुलदीप भदोरिया ने कहा कि यज्ञ के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगो का निदान होता है।
जेल अधिक्षक एस.के. पाण्डेय ने कहा कि योग, यज्ञ और आयुर्वेद भारत ही नहीं पुरे विश्व की सबसे प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। शकुन्तला शुक्ला ने कैदियों को प्रतिदिन योगाभ्यास करने लिए प्रेरित किया। जेल विभाग के शिक्षा व्यापक प्रदीप कुमार अस्थाना ने कैदियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया। यज्ञ का कार्य क्रम डॉ. ध्रुवराज योगाचार्य जिला यज्ञ प्रभारी पतंजलि योग समिति के द्वारा किया गया। सभी कैदियों ने योग और यज्ञ में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जेल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व निरुद्ध बन्दिगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ