नया सवेरा नेटवर्क
रामेश्वर, वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के तेंदुई (खंडा) गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने मिट्टी के अवैध खनन का विरोध किया। आरोप है कि इस पर जेसीबी संचालक व उसके साथियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जिससे राजेश पटेल को गहरी चोटें आईं। पुलिस ने जेसीबी संचालक को हिरासत में ले लिया है। एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय ने जंसा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिये।
ग्रामीणों के मुताबिक एक सप्ताह से तेंदुई गांव के समीप वरुणा के किनारे मिट्टी का अवैध खनन चल रहा था। इससे जुड़े वाहन बेहद तेज रफ्तार में चलते है। ओवरलोड ट्रैक्टरों के आवागमन से सड़क और पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आजिज ग्रामीण मंगलवार को लामबंद होकर इसका विरोध किया। आरोप है कि गद्दोपुर निवासी जेसीबी संचालक संतोष पटेल साथियों के साथ राजेश पटेल व अन्य ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घायल राजेश पटेल व ग्रामीणों ने संतोष व अन्य अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ