नया सवेरा नेटवर्क
नये आधार के साथ साथ संशोधन की भी मिलेगी सुविधा
जौनपुर। नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमें संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में मंगलवार को डाकघरों में विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा रहा हैं। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया जिले के 129 डाकघरों में चलाया जा रहा है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 11 लाख 50 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। उन्हांेने बताया कि डाकघरों में नया आधार नि:शुल्क बनाया जाता है। डेमोग्राफिक संशोधन (नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, मोबाइल व ईमेल) के लिए 50/- और बायोमेट्रिक संशोधन (फिंगरप्रिंट, आईरिस व फोटो) के लिए 100/- शुल्क जमा करवाना होगा डाकघर अधीक्षक कृष्णचंद ने बताया कि जनपद के 28 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रधान डाकघर, जौनपुर कचहरी, मुंगरा बादशाहपुर, जफराबाद, गौराबादशाहपुर, मछली शहर, जलालपुर, शास्त्री मार्ग, बदलापुर, मीरगंज, महाराजगंज, सराय हरखू, कलेक्टरेट कंपाउंड, बालवरगंज, मुफ्तीगंज, केराकत, चंदवक, पूर्वांचल वि·ाविद्यालय, मडि़याहूं मुख्य डाकघर, जमालापुर, रामपुर, बरसठी, बाजार नेवरिया, शाहगंज, पट्टी नरेंद्र, खुटहन, खेतासराय, एवं सरायमोहिउद्दीन डाकघर में आधार की सेवाएं ली जा सकती हैं।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ