रितुजा लटके ने अंधेरी उपचुनाव में जीत हासिल की | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किया गया हैं। भाजपा ने इस सीट पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के बाद मुकाबला एकतरफा हुआ। इस चुनाव में रितुजा लटके ने अंधेरी उपचुनाव में जीत हासिल की है।
ग्यारहवें दौर की मतगणना के अंत में रितुजा लटके को 42343 वोट के साथ विजयी घोषित किया गया। महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा पर हुए उपचुनाव के परिणाम आज घोषित किए गए। इस सीट पर उद्धव गुट के प्रत्याशी रुतुजा के अलावा 6 अन्य उम्मीदवार चुनाव लढ रहे थे। साल 2019 में भी उद्धव पार्टी की शिवसेना ने ही यहां से चुनाव जीता था।