![]() |
बदलापुर तहसील में फरियाद सुनते जिलाधिकारी। |
![]() |
केराकत में शिकायतों का निस्तारण करते एसडीएम। |
नया सवेरा नेटवर्क
संपूर्ण समाधान दिवस पर कई समस्याओं का हुआ निस्तारण
जौनपुर। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण कर दिया तो कुछ शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से त्वरित निस्तारण के निर्देश के साथ सुपुर्द कर दिया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बदलापुर तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया। उन्हाने समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया। ग्राम पंचायत उदपुर घाटमपुर के श्रीनाथ के द्वारा शिकायत की गई कि उनकी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, जिस पर थानाध्यक्ष बदलापुर जांच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिए। फिरतु निषाद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी है लेकिन अभी तक नल एवं विद्युत कनेक्शन नही मिला है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए। सराय अहमद निवासी बंसराज ने शिकायत किया की आवासीय आवंटन पर लेखपाल के द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है जिससे कब्जा लेने में समस्या उत्पन्न हो रही है जिस पर डीएम ने टीम मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण के निर्देश दिए। बदलापुर संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील बदलापुर का सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। डीएम के आने की जानकारी होते ही तहसील परिसर में फरियादियों का जमघट लगा रहा। कतार बद्ध फरियादी अपनी समस्याओं के निदान के लिये अपनी बारी की प्रतीक्षा में लगे रहे। जिलाधिकारी ने सभी मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस शत प्रतिशत होना चाहिये। किसी भी दशा में समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्र का मौके पर जाकर सम्बंधित विभाग निस्तारण कर कृत कार्यवाई से अवगत करावें। साथ ही किसानों के धान क्रय केंद्रों के बाबत जानकारी ली। इस अवसर पर 85 प्रार्थना पत्र पाए गये जिसमे 12 प्रार्थना पत्र का मौकेपर निस्तारण किया गया। जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी लक्ष्मी सिंह जिला पूर्ति अधिकारी पीडब्लूडी अधिकारी सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी तहसीलदार नायब तहसीलदार कृषि विभाग बीडीओ, सीओ, कोतवाल, थाना इंचार्ज महराजगंज व सिंगरामऊ मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी माज़ अख्तर की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्राप्त 120 प्रार्थनापत्रों में मात्र 5 का निस्तारण किया गया। शेष 115 फरियादी मायूस होकर खाली हाथ वापस हो गये। बैठक में तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार तहसील परिसर में शनिवार को उप जिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फिरयादियों द्वारा कुल 52 प्रार्थना पत्र पडे। मौके पर सिर्फ 12 का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी चोभ सिंह तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह तहसीलदार न्यायिक मुसाराम नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह नपा इओ प्रदीप गिरी, चिकित्साधीक्षक रफीक फारूकी,एसडीओ रोशन जमीर समेत विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी लालबहादुर की अध्यक्षता में हुआ। जहां परु कुल 112 प्रर्थनापत्र पत्र पडे़। पांच प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थनापत्रों को निस्तारण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजा गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अछैबर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में हुआ। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 82 शिकायतें आर्इं। जिसमें 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया शेष शिकायतों को सम्बंधित विभाग को निर्धारित अवधि के अंदर मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अतर सिंह, तहसीलदार सुदशर््ान कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ