नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आयुष्मान योजना में शामिल करने के लिए सोमवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को पत्रक सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि जो योजना भारत सरकार ने पूरे देश में लागू किया है, लेकिन दुर्भाग्य है कि उस योजना में अधिवक्ता समाज अभी तक वंचित है।
जबकि अधिवक्ता समाज को इस योजना की काफी आवश्यकता है। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी के जरिए पीएम व सीएम तक मांग पहुंचाने की बात रखी। पत्रक देने वालों में अवधेश कुमार सिंह, अम्बरीश सिंह, संजय लालवानी, दीपक राय, अनिल कांत सिंह, जैकी शुक्ला, मुरलीधर सिंह, अंकुर पटेल, अमित सिंह, विवेक सिंह व काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ