नया सवेरा नेटवर्क
एम ज़ुबेर ओरिएंटल स्कूल की रखी गई बुनियाद
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के ढाँढवार कलां गांव में एम ज़ुबैर ओरियंटल स्कूल की नर्सरी से बढ़ा कर जूनियर तक के स्थापना के मौके पर कक्ष की बुनियाद रखी गयी। जिसके मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मदरसा रियाजुल उलूम गुरैनी के नाजि़म मौलाना अब्दुर्रहीम ने जूनियर तक के क्लास रूम की बुनियाद रखकर कार्यक्रम को जलसे के साथ आगाज़ किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि कुरान में पहला शब्द इकरा नाजि़ल हुआ जिसका मतलब होता है पढ़ो हर इंसान को पढ़ना चाहिए। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे देश वि·ा गुरु बन सकता है। शिक्षा के ही बल पर समाज मे परिवर्तन लाया जा सकता है जिसे एक सभ्य समाज का निर्माण हो सकती है। शिक्षा के माध्यम से ही क्रान्ति लायी जा सकती है। जिसे देश के वि·ा गुरु बनने का सपना साकार होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमर आलम ने किया तथा संचालन मो. उज़ैर ने किया। इस अवसर पर डॉ. अब्दुर्रहमान, अनवारु ल हक, डॉ. अलाउद्दीन खान, अबूज़र, उमैर अब्दुल्लाह खान आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रबंधक मो. आरिफ ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ