नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा भरथरी निवासी महेंद्र वर्मा पुत्र झगई ने आरोप लगाया कि 2019 -20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुझे आवास मिलना था लेकिन प्रधान और सेक्रेटरी के मिलीभगत से यह पैसा दूसरे के खाते में जा पहुंचा प्रधानमंत्री आवास के साथ मनरेगा मजदूरी भी नहीं मिली है। पीडि़त ने जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच के लिए तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। एक लाख बीस हजार आवास का मिलना था लेकिन दूसरे के खाते में यह पैसा पहुंच गया। खाताधारक महेंद्र मौर्या पुत्र रामफेर खाता संख्या 353902010016816 मे पहुंचने से प्रार्थी परेशान होकर जिलाधिकारी को घोटाले की जांच करने के लिए लिखित पत्र देकर निष्पक्ष जांच की अपील की है। आए दिन क्षेत्र में ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं। प्रधानमंत्री आवास का धन लाभार्थी को मिलना चाहिए लेकिन कर्मियों की लापरवाही से दूसरे खाते में पहुंच जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि संज्ञान में आने के बाद भी जिम्मेदार लोग आनाकानी करते नजर आते हैं ।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|