फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो की मौत हाेने की संभावना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। नरेला में मंगलवार की सुबह फुटवियर की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत की आशंका है। जबकि कई लोगों की झुलसने की खबर हैं। कुछ लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की सूचना है। पुलिस के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।
हादसे की सूचना के बाद मौके पर आनन-फानन में अग्निशमन की गाड़ियां भेजी गई हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी है। कुछ बाहर निकाले गए लोग मामूली रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर है। फिलहाल आग की इस घटना में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।