नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘जिद्दी दिल माने ना’ जैसे धारावाहिकों से मशहूर हुए लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता सिद्धांत सूर्यवंशी की यहां शुक्रवार को एक 'जिम' में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह 46 वर्ष के थे।
अभिनेता 'फिटनेस' को लेकर काफी सजग थे। उन्हें दोपहर साढ़े बारह बजे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उन्होंने अभिनेता को बचाने का हर तरह से प्रयास किया। लेकिन आशंका है कि जिम में रहते हुए ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल ने परिजनों को यह बात कही।’’
सूर्यवंशी को पहले आनंद सूर्यवंशी के नाम से जाना जाता था। वह 2001 के शो ‘कुसुम’ से टेलीविजन की दुनिया में आए और चर्चित सितारे बन गए। उन्होंने ‘ममता’, ‘गृहस्थी’ और ‘वारिस’ जैसे कार्यक्रम भी किए। टीवी पर वह आखिरी बार इस साल सोनी सब के ‘जिद्दी दिल माने ना’ में दिखे थे। अभिनेता के अचानक निधन से टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर व्याप्त हो गई। उनकी सहकलाकार रहीं उर्वशी ढोलकिया, गौतम रोडे और जय भानुशाली सहित कई कलाकारों ने सूर्यवंशी की मौत पर दुख जताया है। ढोलकिया ने कहा कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा है।
अभिनेत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं उनसे एक साल पहले मिली थी और वह हर तरह से ठीक नजर आ रहे थे। वह फिटनेस प्रेमी थे और उनके बारे में जानकर हैरान हूं। मैं उनसे ‘कसौटी जिंदगी की’ के सेट पर मिली थी।’’ रोडे ने ट्वीट किया, ‘‘सिद्धांत की मौत के बारे में सुनकर वाकई में स्तब्ध हूं। उनके परिवार और दोस्तों को मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।’’ भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर सूर्यवंशी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘बहुत जल्दी चले गए।’’
सूर्यवंशी के परिवार में उनकी मॉडल पत्नी अलेसिया राउत और उनकी पूर्व की शादी से एक बेटी है। उन्होंने 2017 में राउत से शादी की थी। राउत का भी उनकी पूर्व की शादी से एक बेटा है। हाल में शारीरिक रूप से 'फिट' कई लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हुई है। दक्षिण के अभिनेता पुनीत राजकुमार और कॉमेडी स्टार राजू श्रीवास्तव की मौत भी वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ