पंचायत भवन से सीसीटीवी चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। अब चोरों के आतंक से तीसरी आंख भी सुरक्षित नहीं रह गई है। जिसके भरोसे लोग अपनी दुकान ऑफिस अपनी आंख मूंदकर वि·ाास करते हैं जिसे सीसीटीवी (तीसरी आंख) भी कहते हैं। चोरों ने उसे भी अपने चोरी की लिस्ट में शामिल कर लिया। यह मामला है क्षेत्र के ग्राम सभा जनौर का जहां सरकार के योजनाओं के द्वारा पंचायत भवन( ग्राम सचिवालय )मे लैपटॉप सीसीटीवी कैमरा ग्रामीणों की सुविधा के लिए रखा गया है इसे चलाने के लिए ग्राम पंचायत सहायक की भी नियुक्ति की गई है जिससे ग्रामीणों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके लेकिन चोरों को यह सब रास नहीं आया और चोरों ने छत के रास्ते से सीसीटीवी कैमरा चोरी कर ले गए जिसकी तहरीर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव द्वारा थाना तेजी बाजार में दिया गया। प्रधान द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की गई जिससे आगे और भी नुकसान ना हो सके। थानाध्यक्ष तेजी बाजार तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये जिससे चोरों को उचित दंड दिया जा सके।