नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ , मीरा रोड द्वारा 12 नवंबर को ,बाल दिवस के अवसर पर चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के निर्देशानुसार आईडीएफ तथा शांति सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर भायंदर पश्चिम में 100 गरीब बच्चों के लिए डोनेशन अभियान चलाया गया। 25 छोटे बच्चों को लिखने के लिए स्लेट तथा 100 बच्चों को खाने के लिए नाश्ता दिया गया।
श्री एलआर तिवारी लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल श्वेता चतुर्वेदी ने कॉलेज की तरफ से शांति सेवा फाउंडेशन को शैक्षणिक सामग्री प्रदान की। कालेज के विद्यार्थियों की तरफ से अनेक प्रेरणादायक और उत्सुकतापूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आईएफबी प्रतिनिधि सीएस स्वाति निवालकर, एनजीओ संयोजक संजू राठी एकांसा, सांस्कृतिक संयोजक डॉ अमिता आनंद दुबे, वरिष्ठ प्रशासक प्रवीण पांडे, विद्यार्थी प्रतिनिधि गरिमा तिवाडी, विद्यार्थी तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। शांति सेवा फाउंडेशन की प्रतिनिधि नीलम तेली ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ