नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारत जोडो यात्रा के दौरान स्वातंत्रय वीर सावरकर के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एस एम खान ने इस मुद्दे पर न सिर्फ राहुल गांधी, अपितु महा विकास आघाडी में शामिल शिवसेना पर भी जमकर हमला बोला है। एस एम खान ने आक्रोश प्रदर्शित करते हुए कहा कि जिन सावरकर जी पर हमारे प्रेरणास्त्रोत बालासाहेब ठाकरे गर्व करते थे, आज उन्हीं सावरकर जी का अपमान करने वाले राहुल गांधी से आदित्य ठाकरे गले मिल रहे है।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में राहुल गांधी को पहली बार इतना पैदल चलना पड़ रहा है, कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। महाराष्ट्र की धरती पर आकर राहुल गांधी वीर सावरकर जी के विरुद्ध अपमानजनक टिपण्णी कर रहें है। ये एक महान क्रांतिकारी के बलिदान पर वार है, ये मराठी अस्मिता पर प्रहार है, और ये हर एक सच्चे हिंदुस्तानी की भावनाओं पर वार है। ये देश का अपमान है, लेकिन इस बात को वही समझ सकता है, जिसकी नसों में भारतीय रक्त बहता है। एस एम खान ने कहा कि जिसका खून इटली की मिलावट से सफेद
हो गया है, वो वीर सावरकर जी के बलिदान को क्या जानेंगे। अफसोस की बात तो ये है, कि हिंदुत्व का दंभ भरने वाली, हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विरासत का दावा करने वाली पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे भी मराठी अस्मिता पर हुए इस प्रहार पर चुप हैं। महाराष्ट्र की जनता ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी मांग है कि राहुल गांधी माफ़ी मांगे नहीं तो उनके पीआर स्टंट वाली इस यात्रा पर तुरंत रोक लगाई जाये।
Ad |
0 टिप्पणियाँ