नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जामुराद। मिर्जामुराद के बहेड़वा हॉल्ट के पास रविवार दोपहर 12 बजे के करीब चलती ट्रेन से तीन साल की मासूम बच्ची के साथ युवक कूद गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए निकली, रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। घटना के पीछे पत्नी से विवाद बताया जा रहा है।
बिहार के दरभंगा के भवानीपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी हीरा (32) दिल्ली में मजदूरी करता था। वहां पर पत्नी जलीना बेगम, तीन साल की बच्ची रोजी और साले के साथ रहता था। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से वह सभी के साथ लौट रहा था। बहेड़वा हॉल्ट के पास जब ट्रेन पहुंची, चलती ट्रेन से हीरा अपनी बच्ची को लेकर कूद गया। गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी पत्नी व साले भी चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूद गये। वे दोनों भी चोटिल हो गये। मिर्जामुराद पुलिस ने चारों को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए भेजा। रास्ते में ही बच्ची व पिता की मौत हो गई। उसकी पत्नी ने बताया कि हीरा मानसिक रूप से बीमार थे। ट्रेन में उलजुलूस हरकत पर मना किया तो विवाद कर लिया। इसके बाद अचानक ट्रेन से कूद गये।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ