कार्तिक पूर्णिमा पर सई गोमती के किनारे लगता है त्रिमुहानी का मेला | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

पुण्य प्राप्ति के लिए श्रद्धालु 8 नवंबर की सुबह से ही लगायेगें डुबकी

सिरकोनी,जौनपुर।  गोस्वामी तुलसीदास कृत श्रीरामचरितमानस में वर्णित पंक्ति सई उतरि गोमती नहाए, चौथे दिवस अवधपुर आए। राजेपुर स्थित पवित्र सई- गोमती नदी के संगम स्थल का आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होना सिद्ध करता है। यहां भरतजी ने अवधपुरी वापस जाते समय स्नान किया था। प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन बड़ी तादाद में श्रद्धालु पुण्य लाभ की कामना से यहां संगम में डुबकी लगाते हैं। दोनों नदियों के तीनो पार राजेपुर, विजयीपुर व उदपुर में मेला लगने के कारण यह त्रिमुहानी मेले के नाम से भी प्रसिद्ध है। यहां कार्तिक पूर्णिमा के दिन भोर से ही स्नान ध्यान व रामे·ार धाम में दशर््ान करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो जाता है जो पूरे दिन तक चलता रहता है। यहां लाई चिवड़ा व रेवड़े की खूब बिक्री होती है। भेड़ों की लड़ाई भी इस मेले का प्रमुख आकर्षण है। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा 8 नवम्बर के दिन चंद्र ग्रहण लगने के कारण स्नानार्थियों की संख्या अधिक होने की संभावना भी जताई जा रही है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad





समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ