यूपी कॉलेज ने अंतरमहाविद्यालय बास्केटबाल मैच जीता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। यूपी कॉलेज में गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध अंतर महाविद्यालयीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यूपी कॉलेज की टीम विजेता रही। टीम ने स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय की टीम को 35-06 के अंतर से पराजित किया।
प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सनबीम महिला महाविद्यालय वरुणा, सनबीम महाविद्यालय भगवानपुर की टीमों ने भी हिस्सा लिया। पहला मैच स्वामी अतुलानंद तथा सनबीम भगवानपुर के बीच खेला गया। प्वाइंट के आधार पर यूपी कॉलेज और स्वामी अतुलानंद के बीच फाइनल हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनीश सिंह ने किया।
इस दौरान क्रीडा सचिव प्रो. सुबोध सिंह, विवि के नामित पर्यवेक्षक डॉ. अमित कुमार राय, चयनकर्ता डॉ. रजनीश त्रिपाठी, डॉ. राधेश्याम राय, निर्णायक संतोष कुमार सिंह, कार्तिक राम, मुकेश पांडेय, वैभव सिंह, प्रीति सिंह, जितेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन प्रो. तुमुल सिंह ने किया।
![]() |
Ad |
Ad |