यूपी कॉलेज ने अंतरमहाविद्यालय बास्केटबाल मैच जीता | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। यूपी कॉलेज में गुरुवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध अंतर महाविद्यालयीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यूपी कॉलेज की टीम विजेता रही। टीम ने स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय की टीम को 35-06 के अंतर से पराजित किया।

प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सनबीम महिला महाविद्यालय वरुणा, सनबीम महाविद्यालय भगवानपुर की टीमों ने भी हिस्सा लिया। पहला मैच स्वामी अतुलानंद तथा सनबीम भगवानपुर के बीच खेला गया। प्वाइंट के आधार पर यूपी कॉलेज और स्वामी अतुलानंद के बीच फाइनल हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी रजनीश सिंह ने किया।

इस दौरान क्रीडा सचिव प्रो. सुबोध सिंह, विवि के नामित पर्यवेक्षक डॉ. अमित कुमार राय, चयनकर्ता डॉ. रजनीश त्रिपाठी, डॉ. राधेश्याम राय, निर्णायक संतोष कुमार सिंह, कार्तिक राम, मुकेश पांडेय, वैभव सिंह, प्रीति सिंह, जितेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन प्रो. तुमुल सिंह ने किया।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


समस्त जनपद वासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं - ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता व चेयरमैन - श्रीमती अमरावती श्रीनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट - #NayaSaveraNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें