फीस वृद्धि पर बनी कमेटी, छात्रों का विरोध जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू में फीस वृद्धि का छात्र संगठनों के लगातार विरोध के बाद कुलपति ने मंगलवार को एक समिति का गठन किया है। समिति को प्रस्तावित फीस वृद्धि पर विद्यार्थी समूहों के पक्ष पर गौर करने के साथ उन्हें इस संबंध में तथ्यों की जानकारी देने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, छात्र संगठनों का विरोध जारी है। उन्होंने समिति से छात्रों को भी जोड़ने और खुले मंच पर संवाद करने की मांग की है।