नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर समाजवादी छात्रसभा ने मंगलवार को डाक बंगले पर बैठक कर रणनीति बनाई। इस दौरान छात्र सभा जिला महासचिव अनिल यादव ने कहा कि जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं होता है तो हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे, कालेज प्रशासन का छात्र संघ चुनाव कराने की मंशा नहीं है, कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव के नाम पर छात्रों से लाखों रु पए शुल्क लिया जाता है लेकिन छात्र संघ चुनाव के नाम पर धन उगाही किया जा रहा है। जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किया जाता है तो हम लोग तिलकधारी महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाने का काम करेंगे। जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा निलेश यादव ने कहा कि जब तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं किया जाता है तब तक विरोध प्रदशर््ान जारी रहेगा। तिलकधारी महाविद्यालय छात्र सभा अध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि जल्द ही छात्र प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलकर छात्र संघ चुनाव को बहाल कराने की मांग किया जाएगा। टीडी कालेज छात्र नेता अवनीश यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव छात्र राजनीति की प्रथम पाठशाला है। छात्र संघ चुनाव होना जरूरी है छात्र हित के लिए तभी छात्र अपने हित की लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कालेज प्रशासन छात्र संघ चुनाव कराने में हीलाहवाली कर रहा है। जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किया जाता है। बैठक में प्रशांत यादव, सत्यम यादव,डिपी यादव,अजय यादव रवि, प्रदीप यादव, मंगेज यादव, विशाल यादव, राहुल, विकास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ