गंगा में डूबने से श्रद्धालु की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के सिंधिया घाट पर शुक्रवार सुबह स्नान के दौरान बेंगलुरू निवासी 55 वर्षीय श्रद्धालु चक्रपाणि की डूबने से मौत हो गई। वह पड़ोसियों के साथ काशी भ्रमण पर आए थे।
सुबह करीब 11 बजे स्नान के बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के लिए जाना था। स्नान के दौरान ही सीढ़ियों के पास फिसल कर वह गंगा में डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जल पुलिस ने शव निकलवाया। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया कि उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।