पराली की आग से नष्ट हुई गन्ने की फसल। |
नया सवेरा नेटवर्क
भुक्तभोगी ने थाने पर दी तहरीर
जौनपुर। जिले के चंदवक थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में पराली जलाने से बगल के गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई। भुक्तभोगी द्वारा मामले की सूचना तहसील व 112 नंबर को दी गई। नायब तहसीलदार व लेखपाल समेत पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे भुक्तभोगी द्वारा रविवार को दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की गई है। आरोप है कि गन्ने की फसल को जलाने की नीयत से ही पराली जलाई गई। पत्र के अनुसार भुक्तभोगी अजीत सिंह पुत्र जालिम सिंह निवासी ग्राम अमिलियां का कहना है कि बीते 18 नवंबर को गांव के कार्तिक सिंह व गुलशन सिंह पुत्रगण रमेश सिंह ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से अपने खेत में पराली जलाई और पराली की आग से बगल में स्थित उनके गन्ने की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। गौरतलब हो कि माननीय उच्च न्यायायल और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पहले से ही प्रदूषण के चलते पराली जलाने पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके लोग अभी भी अपने खेतो में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस व अधिकारियों की अंदेखी के चलते धान की फसल कटते ही लोग अपने खेतों में पराली जला देते हैं भले ही इससे आसपस की दूसरी फसलों को नुकसान पहुंच जाये। आरोप है कि 18 को उक्त दोनों आरोपियों ने उनकी गन्ने की फसल को कूटरचित ढंग से जलाने की नीयत से पराली जलाई गई और उनकी गन्ने की पूरी फसल जलकर नष्ट हो गई। भुक्तभोगी ने दोनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी और मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ