नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। लखनऊ से पुलिस जैकेट लेकर वाराणसी जा रही पुलिस वैन में चंदवक बाजार के वाराणसी रोड पर स्थित यादव जलपान गृह के सामने अज्ञात कारणों से आग लग गयीं जिससे दर्जनों जैकेट जल गए। सबमर्सिबल पंप जलाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाई गयीं। जानकारी के अनुसार लखनऊ से पुलिस कर्मी वैन में पुलिस जैकेट लादकर वाराणसी के लिए जा रहे थे। चंदवक बाजार पहुंचने पर वाराणसी रोड पर स्थित यादव जलपान गृह पर रु ककर जलपान करने लगे। इसी बीच वैन के अंदर अज्ञात कारणों से आग लग गयीं। धुंआ निकलता देख पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। आनन फानन में दुकानदार का सबमर्सिबल पंप चलाकर लोगों के सहयोग से आग बुझाई गयीं तब तक दर्जनों जैकेट जल गए थे। पुलिस कर्मी वैन लेकर वाराणसी चले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।
 |
Ad
|
 |
Ad |
 |
Ad
|
0 टिप्पणियाँ