आर्य कन्या की एनसीसी कैडेट्स ने लहराया परचम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने 06 यूपी गर्ल्स बटालियन की ओर से संचालित में प्रतिभाग करते हुए ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, वालीबॉल, गार्ड ऑफ ऑनर, टग ऑफ वार आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक, निदेशिका डॉ. रमा सिंह, उप प्राचार्या डॉ. ममता गुप्ता एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. रंजना त्रिपाठी सहित सभी अध्यापिकाओं ने कैडेट्स को बधाई दी। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. दीपशिखा पांडेय ने टीम का नेतृत्व किया।