पुलिस झंडे को दी सलामी, बताया महत्व | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस कमिश्नरेट में बुधवार को ‘पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने झंडा लगाकर काम किया। पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश और अन्य अफसरों ने विभाग के झंडे को सलामी दी। इसके बाद पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ा।

1863 में गठित उत्तर प्रदेश पुलिस के अप्रतिम योगदान के लिए 23 नवंबर 1952 को यह झंडा प्रथम प्रधानमंत्री ने दिया था। पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह उस गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने देश सेवा, लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य और कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया। इस मौके पर एडिशनल सीपी (अपराध एवं मुख्यालय) संतोष कुमार सिंह, काशी, वरुणा और गोमती जोन के डीसीपी आरएस गौतम, आरती सिंह, विक्रांत वीर, डीसीपी (मुख्यालय) अमित कुमार व अन्य अधिकारी थे।

पीएसी की उपलब्धियां गिनाईं

झंडा दिवस पर 36वीं वाहिनी पीएसी परिसर के क्वार्टर गार्ड पर सेनानायक अनिल कुमार पाण्डेय ने झंडा फहराया। उन्होंने झंडा दिवस का महत्व बताया। यूपी पुलिस व पीएसी की ओर से राष्ट्र व समाज की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियानों की उपलब्धियां बताईं। इस दौरान शिविरपाल कैलाशनाथ यादव, सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव, दलनायक अजित प्रताप सिंह समेत भी पीएसीकर्मी मौजूद रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ