नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है जो बगैर नक्शा पास कराए आलीशान भवन बनवाकर उसका उपयोग कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ग्रीन लैंड और बाढ़ क्षेत्र में भी भवन बना रहे है. कुछ ऐसी ही शिकायत पर जिला प्रशासन ने नगर के धर्मापुर तिराहे के एक इंजीनियरिंग कॉलेज नोटिस भेजा गया है। साथ ही एक सप्ताह के अंदर नक्शा प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है. ऐसा न करने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।
गौरतलब हो कि डॉ. नौशाद अली ने जिला प्रशासन से धर्मापुर तिराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज पर बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण का आरोप लगाया है. जिला प्रशासन को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में भी कब्जा किया गया है। नाला व ग्रामसभा की जमीन पर भी अवैध निर्माण हुआ है, जिससे जलनिकासी प्रभावित होती है. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन से जिला प्रशासन ने नक्शा तलब किया है।
![]() |
Ad |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ