नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू के फिजियो एवं ऑक्यूपेशनल थेरेपी के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को मांगों को लेकर धरना दिया। आईएमएस बीएचयू परिसर में छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया। करीब आठ घंटे तक प्रदर्शन के बाद आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसके सिंह ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यार्थियों ने धरना समाप्त किया।
विद्यार्थियों का कहना है कि स्टोर रूम में कक्षाएं चलाई जाती हैं। वो भी नियमित रूप से नहीं होतीं। छात्र-छात्राओं को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित रस्तोगी पर उदासीनता का आरोप लगाया। विद्यार्थियों का कहना है कि कोर्स को अभी तक एनसीएएचपी, स्टेट मेडिकल फैकल्टी से मान्यता नहीं है और बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। इस कोर्स के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है। गेस्ट फैकल्टी को समय से मानदेय नहीं मिलता, जिससे कोर्स पूरा होने में दिक्कत होती है। प्रो. एसके सिंह ने विद्यार्थियों को नियमित कोर्स चलाने और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा दिया है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ