लोकसभा और विधानसभा के लिए मतदान शुरु | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

काठमांडू। नेपाल में संसद और सात प्रांतीय विधानसभाओं के नये प्रतिनिधि के चुनाव के लिए रविवार को मतदान शुरू हो गया। स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गईं। करीब 17,988,570 मतदाता लोकसभा के 275 सदस्यों और सात प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्यों का चुनाव करेंगे। चुनाव आयोग के उप प्रवक्ता सूर्य आर्यल ने बताया, “देशभर में मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो गया है और हमें उम्मीद है कि मतदान पूरे दिन सुचारू रूप से चलेगा।”

इस दौरान कुछ मतदाताओं ने बताया कि वे मतदान के जरिए प्रतिनिधि सभा और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करने के अवसर को लेकर उत्साहित है। काठमांडू घाटी के शहर भक्तपुर शहर के जीवन खत्री(41) ने कहा, “मैं इस उम्मीद के साथ मतदान कर रहा हूं कि जो प्रतिनिधि निर्वाचित होगा वह हमारे क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करेगा।” नेपाल में मिश्रित चुनाव प्रणाली को अपनाया है। इसके तहत संघीय संसद के कुल 275 सदस्यों में से 60 प्रतिशत सदस्य फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम के जरिए चुना जायेगा। वहीं 40 प्रतिशत सदस्य आनुपातिक चुनाव प्रणाली के माध्यम से चुने जाएगे।

निचले सदन की 165 सीटों के लिए फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट के तहत 2,412 उम्मीदवार और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत 110 सीटों के लिए 2,199 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह, सात प्रांतीय विधानसभाओं की 330 सीटों के लिए फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट के तहत 3,224 उम्मीदवार और आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत 220 सीटों के लिए 3,708 उम्मीदवार मैदान में है।

इस बार के चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन से नेपाली कांग्रेस और नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) ने चुनाव के लिए पांच-पार्टियों का चुनावी गठबंधन बनाया है, जबकि नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी) सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने कुछ सीटों के लिए अन्य के साथ हाथ मिलाया है। कुछ देशों के पर्यवेक्षक चुनावों की निगरानी कर रहे हैं, और मतदान स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे समाप्त हो जायेगा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ