रैन बसेरों में जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन और कपड़े | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सरकारी भवनों में भी रैन बसेरे बनाए जाने के दिए निर्देश
  • अफसर-कर्मचारी 10-10 पुराने कपड़े गरीबों के लिए दान करेंगे

लखनऊ। बढ़ती सर्दी को देखते हुए डीएम सूर्य पाल गंगावर ने शनिवार को रैन बसेरे के संबंध में बैठक का आयोजन किया। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सरकारी भवनों में भी रैन बसेरे बनाए जाएं। ये सिर्फ गरीबों के सोने की जगह भर न रहें। रैन बसेरों में गरीबों को भोजन और कपड़े भी दिए जाएं।

डीएम ने निर्देश दिया कि सर्दीमें अलाव जलाने की व्यवस्था करें। ग्रामीण क्षेत्रों में तहसीलवार और नगरीय क्षेत्रों में जोनवार लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। गोबर के उपलों की भी व्यवस्था रखें। इसके लिए गौ आश्रय केंद्रों से समन्वय करें। डीएम ने सभी एसडीएम और एसीएम को स्थायी व अस्थायी रैन बसेरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि रैन बसेरा चिह्नित करते समय यह ध्यान रखें कि भवन जर्जर तो नहीं। वहां शौचालय आदि की व्यवस्था भी रहे।

डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम को रैन बसेरों की सूची क्षेत्र की दुकानों, होटलों और थानों पर चस्पा करने का निर्देश दिए। रैनबसेरों की सूची मोबाइल नम्बर सहित जनपद की वेबसाइट पर भी अपलोड करने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि विभिन्न परियोजनों के संचालक, ठेकेदार अपने श्रमिकों को सर्दी से बचाने की व्यवस्था करेंे। उनको प्रमाणपत्र भी देना होगा कि व्यवस्था की गई है। डीएम ने रैन बसेरों में कम्युनिटी किचेन और अक्षय पात्र के जरिए भोजन की व्यवस्था रैन बसेरों में करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्वंय सेवी संगठनों, व्यापार मंडलों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की।

कपड़ा बैंक में करेंगे दान डीएम ने एक नई मुहिम शुरू की। प्रत्येक अफसर और कर्मचारी कम से कम 10 कपड़े कपड़ा बैंकों में दान करेंगे। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट से की जाएगी। तहसील और ब्लॉक स्तर पर एक एक कपड़ा बैंक बनाने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad


*अक्षरा न्यूज सर्विस (Akshara News Service) | ⭆ न्यूज पेपर डिजाइन ⭆ न्यूज पोर्टल अपडेट ⭆ विज्ञापन डिजाइन ⭆ सम्पर्क करें ⭆ Mo. 93240 74534 ⭆  Powered by - Naya Savera Network*
Ad


*प्रचार-प्रसार ऑडियो रिकॉडिंग एवं सुपर मिक्सिंग के माध्यम से करना चाहते हैं तो आज ही सम्पर्क करें। प्रचार-प्रसार के लिए सुपर मिक्सिंग ऑडियो रिकॉडिंग के कैसेट पेनड्राइव एवं मेमोरी आदि बनवाने के लिए सम्पर्क करें| देवतुल्य पिता स्व. श्री सुशील वर्मा 'एडवोकेट' के प्रेरणास्त्रोत से प्रो.- वैभव वर्मा| पता:- ओलन्दगंज, जहांगीराबाद, जौनपुर| सम्पर्क सूत्र 9236196989, 9151640745 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ