भारतीय मानक ब्यूरो अधिकारी के साथ सर्राफा व्यापारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
बीआइएस की गाइडलाइन व सरकार की मंशा से कराया अवगत
केराकत,जौनपुर। भारतीय मानक ब्यूरो के लखनऊ से आए अधिकारी आशीष शर्मा ने केराकत तहसील में विभिन्न सर्राफा प्रतिष्ठानों पर आभूषणों की जांच किया और व्यवसाई बन्धुओ को सचेत किया। लखनऊ से आए भारतीय मानक ब्यूरो के जांच अधिकारी आशीष शर्मा ने जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ व महामंत्री मधुसूदन बैंकर के साथ केराकत तहसील के सर्राफ बन्धुओ के साथ एक बैठक कर सभी को बीआइएस की गाइडलाइन व भारत सरकार की मंशा से अवगत कराया व सचेत करते हुए व्यापारियों के सवालों का समुचित जवाब भी दिया। तत्पश्चात लगभग एक दर्जन बीआईएस में रजिस्टर्ड सर्राफा प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर स्वर्ण आभूषणों पर सोने की शुद्धता प्रदर्शित करने वाले चिन्ह हुड की जांच किया और नमूने लिए उन्होंने जांच के पश्चात जेवरात का आधा हिस्सा व्यापारियों को सील करके दे दिया और दूसरा आधा हिस्सा सील करके जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजने हेतु अपने साथ ले गए। जिसकी रिपोर्ट लगभग तीन,चार महीने बाद आएगी और उसके बाद ही जांच के लिए भेजे गए जेवरात का आधा हिस्सा व्यापारियों को वापस प्राप्त होगा इस संबंध में जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के व इंडिया बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने बताया कि दरअसल भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा हालमार्क की शुरूआत सोने के आभूषणों की शुद्धता को लेकर की गई है 14, 18,20,22 कैरेट के जेवरात पर 6 अंक का एचयूआईडी कोड अंकित होता है ,कोड नंबर को बीआईएस मोबाइल एप पर डालते ही आभूषण की शुद्धता का विवरण आ जाता है किस सेंटर से हाल मार्क हुआ है यह भी प्रदर्शित हो जाता है इसके जरिए जेवरात की शुद्धता कोई भी ग्राहक जांच सकता है और उसके साथ फ्रॉड की गुंजाइश नहीं रहती इसी की जांच के लिए लखनऊ से जांच अधिकारी नगर में आए थे और विभिन्न प्रतिष्ठानों पर आभूषणों की जांचोरान्त नमूने संकलित किया है। जांच अधिकारी को किसी प्रकार की असुविधा ना हो एवं व्यापारियों में भी किसी प्रकार की दिक्कत, समस्या या भय न व्याप्त हो इसके लिए जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार सेठ व महामंत्री मधुसूदन बैंकर टीम के साथ रहे। महामंत्री ने सभी सराफा व्यवसायियों से निवेदन किया है कि सभी लोग भारतीय मानक ब्यूरो में रजिस्टर्ड होकर उसके दिशानिर्देशों के तहत कार्य करें और पूरी निर्भीकता के साथ एचयूआईडी अंकित आभूषणो की बिक्रीकर अपना व्यापार करें। इस अवसर पर केराकत तहसील के स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष प्रभाकर वर्मा राजू, चंदन सेठ, शुभ सेठ, अमित सेठ, राजेश साहू, सुनील सेठ, रवीन्द्र सेठ, अखिलेश साहू ,संजय कुमार, अभय कमलापुरी एवं बृजलाल कसौधन आदि सराफा व्यापारी उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ