नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शनिवार को थाना समाधान दिवस के मौके पर सभी थानों पर अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र लेकर जनता की समस्याओं को सुना और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शाहगंज संवाददाता के अनुसार कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमे फरियादियो द्वारा 8 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। राजस्व विभाग से संबंधित सभी प्रार्थना पत्रो का निस्तारण जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। निस्तारण न होने से मायूस दिखे फिरयादी। पूछे जाने पर नाम न छापने की शर्त पर एक फिरयाद लेकर आया फरियादी ने बताया की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी सही से निस्तारण नही होता। प्रशासनिक अमला सिर्फ कागजों में निस्तारण लिखकर भेज देता है। मौके पर कभी सत्य की जांच करने नही आते कर्मचारी व अधिकारी। इस मौके पर उपनिरीक्षक जनार्दन यादव, विरेन्द्र गौड, वरु णेन्द्र राय, लेखपाल ओमप्रकाश, राकेश कुमार, समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में थाना कोतवाली, मडि़याहूं में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद फरियादियों की शिकायतों को सुनते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ने सभी पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया है कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा थाना का निरीक्षण भी किया गया। भवन के निरीक्षण के दौरान थाना भवन परिसर की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई की और ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैरको के निरीक्षण में यह पाया गया कि पुरानी बैरको की मरम्मत की आवश्यकता है, जिसे सही करा लिया जाय। मालखाने का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मालखाना का रख-रखाव सही है। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि महत्वपूर्ण माल मुकदमाती को आवश्यकतानुसार नष्ट होने से बचाने के लिए जनपद स्तर के मालखाने में रखवाने की व्यवस्था करवाये साथ ही साथ लावारिस एवं अन्य मालों के सम्बन्ध में सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही की जाय। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, तामिला रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया गया और प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया जाय और थाने पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाये। प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि टाप टेन अपराधियों के विरु द्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करें। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह सहित सम्बन्धित थाने के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
 |
Ad |
 |
Ad
|
 |
Ad
|